September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Gold–Silver की किमतों में आज आया बड़ा उछाल, जानिए क्या है आज का भाव

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सोने में मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी देखी जा रही है.. 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 330 रुपये बढ़कर 58,530 रुपये हो गया है..22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का मूल्य 53,650 रुपये है.. चांदी की कीमत 72,600 रुपये प्रति किलो है…

*जानिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत*

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.. सोना 0.39 प्रतिशत या 7.30 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 1,871.75 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है.. चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है और यह 0.08 प्रतिशत या 0.017 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 21.913 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.. सोने की कीमत में तेजी की वजह बढ़ती वैश्विक अस्थिरता को माना जा रहा है, जिस वह से सोने की कीमत बढ़ रही है..

*वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत*

वायदा बाजार में सोने की कीमत में आज तेजी जारी है.. एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा के कॉन्ट्रैक्ट्स में 10 ग्राम सोने की कीमत 47 रुपये बढ़कर 57,619 रुपये हो गई है.. जानकारों का कहना है कि नई फ्रैश पॉजीशन बनने के कारण वायदा में सोने की कीमत में तेजी आई है.. चांदी की कीमत में गिरावट आई है..दिसंबर के चांदी कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत 227 रुपये या 0.33 प्रतिशत गिरकर 68,867 रुपये प्रति किलो हो गई है। एमसीएक्स पर चांदी में 26,631 लॉट्स का कारोबार हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में CET परीक्षा को लेकर रोडवेज बसों का Time Table जारी , यहां जाने पूरी Detail

Voice of Panipat

फर्जी खबर चलाने वाले Youtuber के खिलाफ केस दर्ज, पढिए मामला

Voice of Panipat

PANIPAT में किराएदार महिला के घर चोरी, काम करने गई हुई थी सोनीपत, रात को घर लौटी तो टूटा हुआ मिला ताला

Voice of Panipat