26.9 C
Panipat
September 16, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatWEATHER

HARYANA के 45 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा के 22 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही इन जिलों के 45 शहरों में बारिश का दौर शुरू हो गया है..इन शहरों में बादल छाए हुए हैं.. यहां गरज-चमक के साथ मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं.. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की भी संभावना है.. दोपहर तक इन सभी जिलों में कैथल, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, भिवानी, रोहतक, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , फतेहाबाद, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, भनलोखेरर, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, पेहोवा, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं..

हरियाणा में अब मानसून विदाई की ओर है, ऐसे में बारिश की संभावनाएं अब सिर्फ 25 सितंबर तक ही हैं.. मौसम विभाग के अनुसार 25 से पहले ही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।..मौसम विभाग की इस घोषणा को लेकर धान के काश्तकारों ने राहत की सांस ली है। इसका कारण है कि इस समय किसान अपनी धान की तैयार फसल को काटने में लगे हुए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

10 पेपर लीक होने के बाद हरियाणा का शिक्षा विभाग सख्ते में,सेंटरों पर बढी सख्ती

Voice of Panipat

3 युवको ने नाबालिग बच्ची के साथ किया गलत काम

Voice of Panipat

Chandrayaan-3: चांद के दक्षिणी ध्रुव का तापमान देख ISRO वैज्ञानिक भी चौंके

Voice of Panipat