December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBollywoodHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

सब्जी मंडी में लहसुन बेचते नजर आए Sunil Grover, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सुनील ग्रोवर बेहतरीन कॉमेडियन के साथ-साथ शानदार अभिनेता भी हैं..सुनील ने कई फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी के कैरेक्टर से काफी सुर्खियां बटोरी..अब भी लोग उन्हें  गुलाटी और गुत्थी के नाम से भी जानते हैं.. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है..

इस वीडियो को खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। सुनील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.. और अक्सर अपनी रील्स से फैंस को एंटरटेन भी करते रहते हैं..दरअसल सुनील द्वारा शेयर की गई वीडियो में वह एक सब्जी मंडी में लहसुन बेचते नजर आ रहे हैं.. वीडियो में सुनील लहसुन का ढेर के सामने बैठे हैं और उसे तोलते हुए नजर आ रहे हैं.. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हमारी अटरिया.”

इस पर लोग जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.. एक यूजर ने लिखा, भाई लहसुन बेच-बेच कर करोड़पति बनने का इरादा लगता है आपका.. वहीं दूसरे ने लिखा, कपिल शर्मा जॉइन कर लो सब सही हो जायेगा..तीसरे ने लिखा, सर दिल जीत लिया आपने लव यू रियल, मिस योर कॉमेडी..

इस बीच सुनील ने इंस्टाग्राम पर एक और नया वीडियो साझा किया है, जिसमें वह किसी कुएं पर नजर आ रहे हैं और वहां से पानी भर रहे हैं.. सुनील ग्रोवर पहले खुद कुआं से पानी बाल्टी में भरते हैं और फिर वही पानी कुएं में डालते हैं..ऐसा लग रहा जैसे सुनील ग्रोवर अपनी बाल्टी से कुएं में पानी भर रहे हैं..आपोक बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि सुनील ग्रोवर ने इस तरह की वीडियो शेयर की है.. इससे पहले कॉमेडियन कभी प्याज तो कभी भुट्टा बेचते नजर आए थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आपकी बाइक हुई है चोरी तो पढ़े खबर, इन चोरो से 11 बाइक हुई बरामद

Voice of Panipat

सोना चांदी नहीं अब टमाटर की हुई चोरी, 2.5 लाख रूपए के थे टमाटर

Voice of Panipat

HARYANA:- 8 जिलों के SP सहित 50 IPS और HPS अफसरों के तबादले,देखे पूरी लिस्ट

Voice of Panipat