11 C
Panipat
January 27, 2026
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया का कोरोना के चलते हुआ निधन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कोरोना के कारण देश के मीडिया जगत लगातार दूसरे दिन भारी क्षति हुई है। दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर  कनुप्रिया का कोरोना के चलते निधन हो गया। आपको बता दें कि कल आज तक के जाने माने एंकर रोहित सरदाना की मौत से मीडिया में खलबली मच गई थी। उसके बाद आज इस खबर ने एक बार फिर से मीडिया जगत को हिला दिया है….

बता दें कि कनु प्रिया की करीबी नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कनुप्रिया अब हम सब के बीच नहीं रही हैं। कनु प्रिया एंकर के साथ एक्टर भी रही हैं तथा दो दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओ की जरूरत है। कनुप्रिया का ऑक्सीजन लैवल कम हो रहा था तथा उनका बुखार बढ़ रहा था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Gold खरीदने वालों को झटका, बढ़ गए दाम

Voice of Panipat

CBSE Board ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल EXAM की Date की जारी, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं

Voice of Panipat

HARYANA :- नागरिकों के पास वोटर कार्ड बनवाने का आखिरी मौका, इस तारीख तक बनवा सकते हैं वोटर कार्ड

Voice of Panipat