December 15, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

2 लाख कैश और सोना-चांदी लेकर प्रेमी संग फरार हुई युवती

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरोे):- हरियाणा के पानीपत में एक 20 वर्षीय युवती देर रात अपने परिजनों को सोता छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। युवती घर से 2 लाख कैश समेत सोना-चांदी और डेबिट कार्ड भी ले गई है…… अलसुबह जब मां उठी तो उसने घर के दरवाजे की जाली को टूटा देखा। इसके बाद उसने बेटी को कमरे में देखा तो वह वहां नहीं मिली…. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के प्रेमी पर बहला-फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है…..

13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह सेक्टर 6 की रहने वाली है। उसके 4 बच्चे हैं, जिसमें 3 बेटियां व 1 बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। महिला ने बताया कि वह घर पर मोती लगाने का काम करती है……

उसकी तीसरे नंबर की 20 वर्षीय बेटी रात को करीब 2 बजे घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गई है। वह साथ में 2 लाख कैश, डेबिट कार्ड, बैंक की कॉपी, मोबाइल फोन, दो तोला सोना, 1 किलो चांदी भी साथ ले गई है…….बताया जा रहा है कि युवती घर की जाली को तोड़कर उसमें से निकलकर भागी है….महिला यूपी कि रहने वाले सुनील कुमार नाम के युवक पर उसकी बेटी को भगा ले जाने का शक जताया है। जिससे उसकी बेटी पिछले काफी समय से बात करती थी…..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मोदी कैबिनेट का फैसला- ई-सिगरेट बैन, रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस

Voice of Panipat

Global research and innovation forum: towards a research roadmap

Voice of Panipat

Everything You Wanted to Know About TECHNOLOGY and Were Afraid To Ask

Voice of Panipat