17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Bollywood Uncategorized

सारा अली खान का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस बोलीं- मेरा भी टेस्ट हुआ

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: बॉलीवुड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। सारा अली खान का ड्राइवर भी अब कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया है, इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए दी है।फिल्म इंडस्ट्री में लगातार कोरोनावायरस  फैलता जा रहा है। बच्चन परिवार और अनुपम खेर  के परिवार के बाद अब एक्ट्रेस सारा अली खान का ड्राइवर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी। सारा अली खान ने फैन्स को इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “मैं आपको यह बताना चाहूंगी की हमारा ड्राइवर कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। ” सारा अली खान ने आगे लिखा, “मेरा परिवार, घर में बाकी स्टाफ और मेरा भी कोरोना का टेस्ट हुआ, जो कि नेगेटिव आया है, लेकिन हम फिर भी सावधानियां बरतेंगे।बीएमसी को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से धन्यवाद, जिन्होंने हमारी मदद की और हमें रास्ता दिखाया।” बता दें, एक्ट्रेस रेखा  के बंगले का चौकीदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस के घर को सील कर दिया गया।


इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें करीम मोरानी  और उनकी दोनों बेटियां कोरोन की चपेट में आ गई थीं। एक्टर किरण कुमार भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का भी पिछले महीने निधन हो गया था, उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT


Related posts

गुंजन सक्सेना-द करगिल गर्ल रिव्यू – शानदार कहानी-बेहतरीन अदाकारी

Voice of Panipat

Photographer Forced to Spend Hours Photoshopping Lines From Wedding Photos

Voice of Panipat

हुड्डा ने कहा-कोई कहता था 75 पार तो कोई कहता था यमुना पार, अब दोनों बन गए यार

Voice of Panipat