26.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeIndia CrimesLatest News

गैंगरेप के बाद नाबालिग को पुलिया पर फेंका

वायस ऑफ पानीपत( कुलवन्त सिंह ) :-अलवर में मंगलवार रात दरिंदों ने नाबालिग बच्ची का गैंगरेप कर पुलिया पर फेंक दिया। लहूलुहान किशोरी एक घंटे तक पुलिया पर तड़पती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने देर रात नाबालिग को जेके लोन अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया। जेके लोन अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। गैंगरेप के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

SP तेजस्वनी गौतम ने बताया कि तिजारा फाटक पुलिया पर गैंगरेप के बाद नाबालिग को फेंका गया था। लहूलुहान नाबालिग चिल्ला भी नहीं सकी। जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने जांच की। तब जाकर पता चला कि बच्ची मूक बधिर है। पुलिस दरिंदों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की तीन टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं।

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि 7 डॉक्टरों की टीम बच्ची का इलाज कर रही है। इसमें गायनेकोलॉजिस्ट, प्लास्टिक सर्जन भी शामिल हैं। बच्ची को शॉर्प ऑब्जेक्ट से बुरी तरह घायल किया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी बच्ची से मिलने जेके लोन अस्पताल गई थीं। पीड़िता की तबियत जानने एडीजी स्मिता श्रीवास्तव भी अस्पताल पहुंचीं। वहीं, अलवर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बच्ची को साढ़े 3 लाख की मदद देने के आदेश जारी किए हैं।

कार सवार दरिंदों ने पुलिया पर फेंका
पुलिस को देर रात पता चला कि नाबालिग मूक-बधिर मंगलवार शाम करीब 4 बजे मालाखेड़ा से अलवर की तरफ आई थी। वह टैंपो में बैठी थी। उसके बाद गैंगरेप की वारदात हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार लोगों ने नाबालिग को पुलिया पर फेंका है। यह भी हो सकता है कि नाबालिग को तिजारा फाटक पर बनी पुलिया से नीचे फेंकने के चक्कर में यहां लेकर आए, लेकिन नीचे नहीं फेंक पाए। इसके बाद पुलिया पर पड़ी नाबालिग को देखकर लोगों ने शिवाजी पार्क थाने में फोन किया।

अपहरण कर लाए
पुलिस का मानना है कि मालाखेड़ा के पास धवाला से नाबालिग का अपहरण किया गया है। इसके बाद बदमाश उसे सुनसान जगह लेकर गए। गैंगरेप के बाद नाबालिग की हालत बिगड़ी तो उसे पुलिया पर फेंका गया है। रात से पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाले हैं, फिर भी पुलिस अभी खाली हाथ ही है। मामले का जल्दी खुलासा हो सकता है।

अलवर में अपराध बेलगाम
अलवर जिले में अपराध पहले से बेलगाम है। यहां गैंगरेप की आए दिन घटनाएं सामने आती रही हैं। कुछ समय पहले थानागाजी में हुए गैंगरेप के मामले में देश भर में बदनामी हुई थी। अब मूक बधिर से गैंगरेप कर उसे लहूलुहान हालत में पुलिया पर फेंकने की वारदात हुई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्या आप भी Home Loan लेने का कर रहे है प्लान, तो इन बातों का जरुर रखे ध्यान

Voice of Panipat

तेल के भाव में आज भारी बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम

Voice of Panipat

Lockdown में हरियाणा रोडवेज की बसे नही होंगी बंद, परिवहन मंत्री ने कही ये बात

Voice of Panipat