वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हादसा समालखा के हथवाला के पास का है। जहां कार ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद कार सवार कार को वहीं छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। हथवाला की तरफ कार जा रही थी । वहीं समालखा की तरफ से बाइक सवार आ रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि हथवाला रोड पर पावटी से आगे रजवाहे के पास एकाएक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार को काफी चोट लग गई। उसके मौके पर मौत हो गई। बाइक आगे तक घसीटती चली गई। एकदम किनारे पर जाकर कार थमी। हादसा होते ही कार में सवार चालक और उसका साथी वहां से मौका पाकर भाग गए। बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक हथवाला का था।
परमहंस कुटिया के रहने वाले वरिंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि मंगलवार को रात 8:30 बजे भतीजा विनोद कुमार घर के गेट पर बैठ कर फोन से बात कर रहा था। वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने भतीजे विनोद को टक्कर मार दी। भीड़ इकट्टी होते देख आरोपित चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल विनोद को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT