वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- 18वी लोकसभा के दूसरे सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने- अपने सियासी तैयारियों को गति दे दी है.. इस बीच हरियाणा से कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा ने भारत सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को उठाने के लिए संसद में नोटिस दिया है.. दरअसल दीपेंन्द्र हुड्डा ने लिखा कि मै ये अनुरोध करता हूं कि 22 जुलाई को सभा में शून्य काल के दौरान अर्जेंट लोक महत्व की मामला उठाने की अनुमति दी जाए अनुमति दिए जाने पर मैं मामले को संक्षेप में उठाऊंगा.. सभापति महोदय, भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मेरी अति महत्वपूर्ण मांग को उठाने की अनुमति देने के लिए आपका धन्यवाद।”
दीपेंन्द्र हुड्डा ने आगे लिखा यदुवंशी शौर्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हिन्दुस्तान के कई सौ सालों के इतिहास में मातृभूमि की रक्षा के लिये अहीर समाज ने साहस, वीरता और बलिदान की अनगिनत शौर्य गाथाएं लिखी है. जो आज भी देश के नौजवानों के लिये प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने कहा कि “तैमूर और नादिर शाह का आक्रमण हो, 1857 की क्रांति की बात हो, प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध हो या आजाद भारत में 1948 का युद्ध हो, चीनी सेना के खिलाफ रेजांग ला की लड़ाई से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध तक जब भी भारत की आन-बान-शान की बात आयी और देश की सीमाओं पर दुश्मन ने सर उठाने की भूत की, तब तब जय यादव, जय माधव’ के युद्धघोष के साथ अहीर समाज ने कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों के नापाक मंसूबों को मिट्टी में मिलाकर भारत माता के वीर सपूत होने का फर्ज बखूबी निभाया है।”
TEAM VOICE OF PANIPAT