29.7 C
Panipat
November 14, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- बच्ची सुंदर लगी तो कर लिया अपहरण, अपहरणकर्ता के चंगुल से बच्ची को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- *पानीपत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक सेक्टर 29 क्षेत्र में ईआरवी पर तैनात स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो वर्षीय मासूम बच्ची को अपहरणकर्ता आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर आरोपी को मौके पर धर दबोचा. सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 क्षेत्र में ईआरवी नंबर 540 पर तैनात स्टाफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली की पसीना कलां रोड पर सदिग्ध किस्म का एक युवक करीब 2 वर्षीय बच्ची को लेकर बैठा है। बच्ची रो रही है। ईआरवी पर इंचार्ज तैनात ईएएसआई सुरेंद्र, ड्राईवर सिपाही संदीप व होमगार्ड रामप्रकाश ईआरवी गाड़ी को लेकर तुरंत पसीना कलां रोड पर पुलियां के पास पहुंचे तो लाल रंग की कमीज पहने युवक के पास बैठी करीब 2 वर्षीय बच्ची रोते हुए मिली। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहम्मद जसीम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी शिकारपुर पूर्णिया बिहार हाल किरायेदार राजीव कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। टीम ने रोती हुई बच्ची से बातचीत की तो बच्ची ने बताया वह उसका पापा नही है। पुलिस टीम ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बच्ची धौसली मोहल्ला से उठाकर लाने बारे स्वीकारा। ईआरवी का स्टाफ बच्ची के साथ ही आरोपी को घौसली मोहल्ले में लेकर पहुंचा तो बच्ची की मां सलमा बच्ची को तलाशते हुए मिली। पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसकी मां के हवाले किया। बच्ची की मां ने बताया की आरोपी युवक उसकी 2 वर्षीय बच्ची जन्नत को अपहरण करके ले गया था।

सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो खुलासा हुआ आरोपी मोहम्मद जसीम बुधवार को घौसली मोहल्ले में मस्जिद में आया हुआ था। मस्जिद से वापिस अपने किराये के कमरे पर जा रहा था तो उसको घौसली मौहल्ले में गली में बच्ची अकेले खड़ी दिखाई दी। आरोपी को बच्ची सुंदर लगी तो वह बच्ची को उठाकर ले अपने साथ ले गया। बच्ची रोने लगी तो आरोपी बच्ची को चुप कराने के लिए शहर के बाहरी एरियां में ले गया। लेकिन बच्ची लगातार रोती रही। पुलिस की ईआरवी टीम ने पसीना कलां रोड पर आरोपी को काबू कर बच्ची को सकुशल उसके कब्जे से बरामद किया। सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मोहम्मद जसीम (33) ने बताया वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है। तीनों बच्चे अपनी मां के पास बिहार के पूर्णिया जिला के गांव शिकारपुर में रहते है। आरोपी मोहम्मद जसीम पानीपत की मेहनत मजदूरी करते हुए राजीव कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद जसीन ने को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CBSE ने जारी किया 10वीं -12वीं Revalution परीक्षा का रिजल्ट

Voice of Panipat

फायरिंग कर मागते थे रंगदारी, सरगना के बाद पुलिस ने 5 आरोपी किये गिरफ्तार

Voice of Panipat

Haryana में डाक्टरो और स्टाफ को मिली सौगात, free रह सकेंगे PWD रेस्ट हाउस में

Voice of Panipat