वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। चोर घर में लगी पानी की टोंटियों तक को नहीं छोड़ते। ऐसे ही किला थाना एरिया की देसराज कॉलोनी के एक घर में गेट का ताला तो लगा हुआ था, लेकिन कमरे के अंदर का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी कर ली। यहां मकान नंबर 86 में रहने वाले संजीव कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। 19 जून को सुबह 9:30 बजे शर्मा अपने परिवार के साथ अम्बाला गए हुए थे।
रविवार 20 जून को पानीपत लौटे। गेट का ताला खोला तो अंदर कमरों के ताले टूटे हुए मिले। घर में सामान बिखरा पड़ा था। पूरा परिवार परेशान हो गया। घर से एलसीडी, 15000 कैश, घर में रखे कपड़े भी चोर ले गए। यहां तक कि बाथरूम आदि की टोटियां आदि भी तोड़कर चोर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT