13.7 C
Panipat
January 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

3 बेटियों के सिर से छिना मां का साया, मानसिक रूप से थी परेशान  

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत जिला समालखा कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है.. आपको बता दे की महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया.. गंभीर हालत में महिला को पड़ा देखकर परिजन उसे तुरंत समालखा के सरकारी अस्पताल ले गए.. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया..

PGI ले जाते वक्त महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया.. जिसके बाद शव को वापस पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया.. यहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया.. यहां परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया..

जानकारी देते हुए मृतक महिला के जेठ ने बताया कि वह गांव चुलकाना गांव का रहने वाला है.. मृतक महिला का पति अमित कुमार दिहाड़ी मजदूरी करता है.. मृतक 3 बेटियों की मां थी.. जिसमें दो बेटियों काफी छोटी है.. बड़ी बेटी 8वीं कक्षा में पढ़ती है.. रविवार को घर पर मृतक महिला (ज्योति) व उसकी बेटियां थी.. इसी दौरान उसने शाम के समय संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया.. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.. गंभीर हालत में उसकी मौत हो गई.. ललित (जेठ) ने बताया कि ज्योति मानसिक रूप से परेशान थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

65 हजार सरकारी नौकरियों के लिए Notification इस सप्ताह हुए जारी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

निजी स्कूलों के बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर ना देने का मुद्दा जब विधानसभा में गूंजा,तो कंवरपाल गुर्जर ने क्या कहा,जानिए

Voice of Panipat

किसान आंदोलन खत्म : दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर से हटने लगे बेरिगेड्स

Voice of Panipat