वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा सरकार फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन मंजूरी देगी। सुरक्षित क्षेत्र में ही शूटिंग की अनुमति होगी। कंटेनमेंट जोन या उसके आसपास शूटिंग नहीं कर सकेंगे। सबकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही शूटिंग शुरू होगी। 50 से ज्यादा लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे। सहायक कर्मचारियों को पूरी शूटिंग के दौरान मास्क पहनकर रखना होगा।
अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों के साथ ही सरकार ने शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी। अनुमति के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त होंगे और प्रारंभिक स्वीकृति सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक देंगे। फिर आवेदन को संबंधित जिलों के डीसी को भेजा जाएगा, जिसमें शूटिंग के लिए प्रस्तावित स्थानों का उल्लेख होगा।
सभी आवेदनों में स्थान की जानकारी, दिनों की संख्या और समय की पूरी जानकारी शामिल होनी चाहिए। संबंधित डीसी, पुलिस अधिकारियों के परामर्श से अनुमति देने पर विचार करेंगे और अनुमति की एक प्रति पुलिस अधिकारियों को सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।

शूटिंग की अवधि जहां तक संभव हो न्यूनतम समय तक सीमित होनी चाहिए और 50 व्यक्तियों से ज्यादा उपस्थित न हों। शूटिंग तभी शुरू होगी जब इसमें शामिल सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी और एसिमटोमेटिक पाए जाएंगे। शूटिंग के लिए स्थान का चयन करते समय यह ध्यान रखना होगा कि वह कंटेनमेंट ज़ोन में या उसके आसपास तो नहीं है। अनुमति और अनुमोदन केवल सुरक्षित ज़ोन के लिए ही दिए जाएंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT