18.5 C
Panipat
February 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:-पुलिस ने गिरफ्तार किया BIKE चोर को, 3 BIKE बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को बलजीत नगर नाका पर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी राहुल निवासी हरिनगर से बाइक चोरी की 3 वारदातों का खुलासा हुआ।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदि है। नशा खरीदने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी बाइक चोरी कर जीटी रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक खंडहर पड़ी एक बिल्डिंग में छुपा देता था। आरोपी राहुल चोरीशुदा एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर बुधवार को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद कर आरोपी राहुल को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सदिग्ध किस्म का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर जीटी रोड संजय चौक की तरफ से सनौली रोड होते हुए यूपी में जाएगा। बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद संजय चौक की तरफ से एक संदिग्ध किस्म का युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। युवक को नाके पर रोककर पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राहुल पुत्र बबलू निवासी हरिनगर के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक मई में सेक्टर 6 में एक ऑफिस के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में सौरभ पुत्र कृष्ण निवासी शक्ति नगर कच्चा काबड़ी फाटक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना पुराना औद्योगिक व थाना सेक्टर 13/17 में मुकदमें दर्ज है।

*बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*
1. आरोपी ने 6 मई को सेक्टर 6 में ऑफिस के बाहर से सौरभ निवासी शक्ति नगर की एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। थाना सेक्टर 13/17 में सौरभ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. आरोपी ने 21 अप्रैल की रात गाबा कॉलोनी में घर के बाहर से विनोद निवासी गाबा कालोनी की एचएफ डिलक्स  बाइक चोरी की। थाना पुराना औदयोगिक में विनोद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. आरोपी ने जुलाई 2022 में सेक्टर 6 में मकान के बाहर से एक प्लेटिना बाइक चोरी की। थाना सेक्टर 13/17 में सुंदर निवासी धुनारघाट चमौली उत्तराखंड हाल किरायेदार सेक्टर 6 पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के इस जिले में 2 हजार मकान मालिकों पर होगी FIR दर्ज, पढिए कहां का है ये मामला

Voice of Panipat

हरियाणा पुलिस ने बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए जारी की एडवाइजरी

Voice of Panipat

आज से हरियाणा में शुरू हुआ सीरो सर्वे, जानिए- क्या है सर्वे की खासियत

Voice of Panipat