27.8 C
Panipat
October 12, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

मौसम अपडेट- हरियाणा में 2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, 4 दिन आंधी बारिश की संभावना

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में प्रदेशवासियों को 2 दिन बाद गर्मी के प्रकोप और लू के थपेड़ों से राहत मिल सकती है। हरियाणा में मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदलेगा, जिस कारण कुछ जिलों में  अंधड़ के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने 11 और 12 जून को तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में 14 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है इससे पहले मौसम साफ रहने के साथ दिन और रात दोनों ही गर्म रहेंगे। आपको बता दें कि कड़ी धूप और गर्म हवाओं से हरियाणा में गर्मी तेज हो गई है। कई जिलों में तो तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है।

हरियाणा राज्य में पाश्चिमी/उत्तर पाश्चिमी धूल भरी खुश्क व गर्म हवाएँ अगले दो दिन और चलने की संभावना है तथा 11 जून से फिर से हवाओ में बदलाव के साथ प्रदेश में बारिश की संभावना बताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाएं आने से 12 जून देर रात्रि से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक व हवायों के साथ 14 जून तक हल्की बारिश संभावित है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रापर्टी डीलर नरेश की हत्या करने वाले आरोपियो को भेजा गया जेल, पढ़े पूरी घटना

Voice of Panipat

बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू, चोरी की 2 बाइक भी बरामद

Voice of Panipat

कितने दिन में जारी होंगे CBSE COMPARTMENT परीक्षा परिणाम, मिलेगा सब अपडे़ट यहां

Voice of Panipat