वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- कृष्ण लाल पंवार छठी बार विधायक चुने गए है.. उन्होंने इसराना हलके से कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि का पराजित किया..पंवार अपने पुत्र अनिल पंवार को इसराना से चुनाव लड़ना चाहते थे… भाजपा हाईकमान ने नए चेहरे पर दावा खेलने के बजाए राज्यसभा सांसद के रूप में सेवारत पंवार को ही इसराना से मैदान में उतारा था.. वहीं कृष्ण लाल पंवार ने सांसद के तौर पर राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है.. बता दे कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया.. वहीं इस दौरान उनकी तस्वीर भी सामने आई है..
आज सुबह कृष्ण लाल पंवार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास पहुंचे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा.. वही कृष्ण लाल पंवार का जन्म पानीपत जिले के मतलौड़ा में 1 जनवरी 1958 में हुआ था.. उनके पास 10वीं और 5वीं बॉयलर कैप्ट्रेनी का डिप्लोमा है.. वो थर्मल बॉयलर ऑपरेटर से सेवानिवृत्त होकर राजनीति में आए थे..
TEAM VOICE OF PANIPAT