October 23, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat मे बड़े कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बरैजा कार के अलावा नकली आधार कार्ड बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है….पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपितो को काबू किया है…आरोपित कार चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर बदल फर्जी आरसी तैयार करके गाड़ियों को बेचते थे। पकड़े गए आरोपियो से 5 बरैजा कार, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, नंबर के फर्मे व कार चोरी मे प्रयोग किये 3 पेचकश बरामद की गई है..पानीपत के एसपी शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन मे कार्रवाही करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित पांच आरोपितों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपित कार चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर बदलने के साथ ही फर्जी आरसी तैयार कर चोरी की गाड़ीयों को मोटे पैसे मे बेचते थे। आरोपितों के कब्जे से 5 बरैजा कार, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, नंबर के फर्मे व कार चोरी मे प्रयोग किये 3 पेचकश बरामद।


सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 20 अक्तूबर को उनकी टीम ने चोटाला रोड़ डाडोला चौक पर नाकाबंदी के दोरान वाहनों की जांच करते हुए मिली गुप्त सूचना के आधार पर सफेद रंग की बरेजा कार सवार परवेज पुत्र अमीर आजम निवासी गंगा तीसिंग मुज्जफर नगर यूपी को काबू कर कार के कागजात व नंबर प्लेट की जांच की तो पुलिस टीम को शक हुआ। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित से खुलाशा हुआ की उसके साथी मनोज नेहरा ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुखर्जी नगर से उक्त कार चोरी की थी। वह कार का इंजन व चेसिस नंबर बदलकर व फर्जी आरसी तैयार कर कार बेचने की फिराक मे था। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया मनोज नेहरा सहित गिरोह के अन्य सदस्यों को काबू करने व गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित परवेज को माननीय न्यायालय से 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो खुलाशा हुआ की गिरोह का सरगना मनोज नेहरा निवासी गांधी कालोनी मुज्जफर नगर व अफजाल निवासी कैली दौराला मेरठ यूपी हाल कोटला विहार न्यू दिल्ली विभिन्न स्थानों से कार चोरी कर उसको देते है। वह चोरी की गाड़ीयों के इंजन व चेसिस नंबर बदल फर्जी आरसी व नंबर प्लेट लगाकर गाड़ीयों को बेचता है। वही अमित चान्दना निवासी सहारनपुर यूपी अमित निवासी कोठी कालोनी सहारनपुर यूरी से गाड़ीयों की फर्जी नंबर प्लेट तैयार करवाकर उसको देता है। 

रिमांड अवधि के दोरान आरोपित परवेज की निशानदेही पर गिरोह के सरगना मनोज नेहरा उर्फ मोटा निवासी गांधी कालोनी मुज्जफरनगर यूपी सहित आरोपित अफजाल निवासी कैली दौराला मेरठ यूपी, अमित चान्दना उर्फ बब्लू निवासी सहारनपुर यूपी व अमित निवासी कोठी कालोनी सहारनपुर युपी को काबू कर आरोपितो के कब्जे से अन्य चोरीशुदा 4 बरेजा कार, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, नंबर के फर्मे व कार चोरी मे प्रयोग किये 3 पेचकश बरामद कर रिमांड अवधि पूरी होने पर सभी आरोपितों को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपित ओएलएक्स पर अपलोड कारों की नंबर प्लेट देख उक्त गाड़ियों के ऑनलाई इंजन व चेसिस नंबर सर्च कर चोरीशुदा कारों पर उन्ही इंजन व चेसिस नंबर को लगा फर्जी आरसी तैयार कर लेते। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया जांच मे सामने आया गिरोह के सरगना मनोज नेहरा पर विभिन्न राज्यों मे वाहन चोरी के काफी मुकदमें दर्ज है। आरोपित 100 के करीब गाड़िया अभी तक चोरी कर चुका है। करीब 4 माह पहले आरोपित जेल से बेल पर बाहर आया था, बाहर आते ही आरोपित ने विभिन्न स्थानों से 4 माह मे 6 कार चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ग्रामीणों की हो गई बल्ले-बल्ले, पानी के बिल होंगे माफ

Voice of Panipat

गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की पैरोल, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

5 साल बाद प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पत्नी समेत 2 को किया गिरफ्तार, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat