वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु के तौर पर भर्ती चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है… भारतीय वायु सेना हर साल दो बार अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है… वर्ष 2024 के पहले चरण में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए अधिसूचना एयर फोर्स द्वारा हाल ही में 15 जुलाई 2023 के रोजगार समाचार में जारी की गई थी… इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 27 जुलाई से शुरू हो गई है और निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त तक अपना आइएएफ अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन 2024 कर सकेंगे…
ऐसे में जो उम्मीदवार वायु सेना में अग्निवीरवायु के तौर पर भर्ती चाहते हैं, वे IAF 01/2024 के लिए एयर फोर्स के अग्निवीरवायु भर्ती पोर्टल, agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं… पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 250 रुपये है, जिसका भुगतान आइएएफ अग्निवीरवायु रजिस्ट्रेशन 2024 के दौरान ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा…
एयर फोर्स द्वारा जारी अग्निवीरवायु भर्ती (इंटेक 01/2024) नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय बोर्डों या किसी राज्य बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा या व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए…साथ ही, उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2003 से पहले और 27 दिसंबर 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए…
TEAM VOICE OF PANIPAT