वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत शहर में हर दिन चोरी कि घटना सामने आ रही है वहीं एक बार फिर से चोरों ने रिफाइनरी टाउनशिप को लुटा है… आपको बता दे कि चोरों ने IOCL के प्रोडक्शन मैनेजर के बंद मकान के ताले तोड़ कर चांदी, सोना, डायमंड के गहने समेत कैश चुरा लिया। चोरों ने दस्तावेज भी चुराए हैं…. चोरी उस वक्त हुई, जब पीड़ित इलाज के लिए परिवार सहित दिल्ली गया हुआ था… चोरों ने 2 और मकानों में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके… कुल मिलाकर करीब 17 लाख की चोरी होने का अनुमान है….
25 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने परिवार सहित इलाज के लिए दिल्ली चला गया… उसे उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके मकान के ताले टूटे हुए हैं और दरवाजे खुले हुए हैं… 26 जुलाई को वह अपने मकान पर पहुंचा। उसने देखा कि अलमारी में कपड़े बिखरे हुए थे। मेज के अंदर बनी दराज भी टूटी हुई थी…
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में PTR गुप्ता ने बताया कि वह मूल रूप से गोल्गाबाधुला, जिला यानम, पुडुचेरी का रहने वाला है। इन दिनों वह पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप में रहता है। वह IOCL रिफाइनरी में प्रोडक्शन मैनेजर है…
सामान चैक किया गया तो मेज की दराज से 8 से 10 किलो चांदी के बर्तन चोरी हो गए थे। अलमारी को चैक किया तो मंगलसूत्र, सोने की चेन, 8 जोड़ी कानों के झुमके व बालियां, 5 हीरे के झुमके, 6 सोने के लॉकेट, 8 सोने की चूड़ियां, 4 सोने की अंगूठियों समेत 50 हजार कैश चोरी हो गया था… इसके अलावा एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी गायब मिले…
TEAM VOICE OF PANIPAT