वायस ऑफ पानीपत (सोनम)- दिसंबर महीने के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से बढ़ोत्तरी की है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज से 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है।
हालांकि, सबसे बड़ी राहत की बात है कि तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले घरेलू 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर ही बरकरार है। दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है। रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल माचिस की डिबिया की कीमत 1 दिसंबर से एक रुपए से बढ़कर 2 रुपए हो जाएंगी। इसकी वजह निर्माण लागत बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि होना है। हालांकि, अब इस डिबिया में 36 की जगह 50 तीलियां होंगी।
वहीं अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ज्यादा अच्छी नहीं है। अब एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले EMI ट्रांजैक्शन के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने ऐलान किया है कि EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा।
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 दिसंबर 2021 से सेविंग अकाउंट में जमा दर घटाने का निर्णय लिया है। बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बचत खातों पर 2.90% से घटाकर 2.80% करने का निर्णय लिया है। बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने ग्राहकों के साथ एनआरआई ग्राहकों पर भी पड़ेगा। एक दिसंबर से एलपीजी गैस की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से एलपीजी गैस की कीमत में इजाफा हो सकता है।
1 दिसंबर से जियो रिचार्ज समेत कुल तीन सेवाएं महंगी हो गई हैं। इसमें जियो रिचार्ज, अमेजन प्राऩम मेंबरशिप और DTH रिचार्ज जैसी सुविधाएं शामिल हैं। रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गए हैं। जियो ने मोबाइल प्लान में करीब 20 फीसदी का इजाफा किया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT