33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

COVID-19 के नए वैरियंट पर अलर्ट मोड में रेलवे, ट्रेने से सफर करने से पहले जाने गाइडलाइन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम)- ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद रेलवे ‘अलर्ट मोड’ में आ गया है। रेलवे ने अब ट्रेनों में कोरोना को लेकर सख्‍ती बढ़ाने का फैसला किया है और कोरोना को लेकर यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। ऐसे में यदि आपको ट्रेन से यात्रा करनी है तो नई गाइडलाइन के बारे में पता कर लें, नहीं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को अंबाला, दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग (वीसी) के दौरान ओमिक्रोन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। कोरोना काल में जो गाइडलाइन जारी की गई थी, उनका रिव्यू करते हुए इस में ढील न देने की बात कही। जोन में सभी मंडलों में कर्मचारियों व अधिकारियों के कोरोना वैक्‍सीन की डोज लेने के बारे में  भी चर्चा हुई। 90 प्रतिशत कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाई है, जबकि दूसरी डोज महज 60 प्रतिशत कमर्चारियों और अधिकारियों ने ही लगवाई है। ऐसे में दूसरी डोज के लिए फोकस करने के निर्देश दिए हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए तीसरी बूस्टर डोज के निर्देश आते हैं, तो वह भी प्राथमिकता से लगवाई जाए। इसके लिए कर्मचारियों को जागरूक करने को कहा गया है।

इसी तरह रेलवे अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि इसे रूटीन में चेक करते रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी न हो। इसके साथ ही निर्देश दिया गया क  यात्रियों को लेकर भी कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाए।  कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट बुक करवाते समय यात्री को अपने गंतव्य का पता भी देना होता है, इस नियम को भी अगले आदेशों तक लागू रखा जाएगा।

बता दें अब रेलवे के लिए यात्रियों को मास्क और शारीरिक दूरी जैसे नियमों की पालना करवाना चुनौती बना हुआ है, लेकिन फिर भी इसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उधर, मंडल रेल प्रबंधक जीएम ¨सह ने बताया कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर रेलवे पूरी तरह से अलर्ट है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो भी गाइडलाइन आएंगी, उनका समय पर पालन किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन को देखते हुए रेलवे ने चलाई 3 Special Train

Voice of Panipat

हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ भीषण ओलावृष्टि, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Voice of Panipat

PANIPAT: 12 साल की बच्ची से दुष्क*र्म करने वाले 2 आरोपियों को फांसी की सजा

Voice of Panipat