24.8 C
Panipat
September 25, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPanipat Crime

स्नैचिग की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA 2 पुलिस टीम ने फोन छीनने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान साहिल पुत्र कर्मबीर निवासी सौदापुर जिला पानीपत के रुप मे हुई है। आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके जेल मे भेज दिया है ।

दिनाकं 04.03.2021 को विरेन्द्र सिहं पुत्र दयाल सिहं निवासी 8 मरला नियर पावर हाउस गेट पानीपत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शाम को इंसार बाजार पानीपत मे आया हुआ था तो एक लडके ने बाजार मे एक लडकी के हाथ से फोन छिनने का प्रयास किया तो लडकी ने शोर मचाया तो व लडका भागने लगा तो आस पास के लोगो ने उस लडके को पकड कर नामपता पुछा तो उसने अपना नाम साहिल पुत्र कर्मबीर निवासी सौदापुर जिला पानीपत बतलाया जो पुलिस को घटना बारे सुचित किया गया तो मौका पर काफी भीड इक्टठा हो गई । जिस शिकायत पर मुकदमा नम्बर 124 दिनाकं 04.03.2021 धारा 379ए, 511 आईपीसी थाना शहर पानीपत दर्ज किया गया था ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कोई लक्षण नहीं

Voice of Panipat

Haryana में सरकारी दफ्तरों में रोटेशन सिस्टम खत्म, सभी कर्मचारियों को आना होगा ऑफिस

Voice of Panipat

अब हरियाणा में भी मिलेगी डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी, पढ़िए

Voice of Panipat