31.9 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWSPanipat Politics

PANIPAT-चुनाव के ढ़ाई साल बाद खुला EVM तो हारा उम्मीदवार जीत गया

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे पहली बार सुप्रीम कोर्ट में EVM में वोटों की री-काउंटिंग हुई जिससे नतीजे बदल गए… ये मामला हरियाणा के पानीपत जिले की बुआना लाखु पंचायत का है, नवंबर 2022 में यहां सरपंच पद के चुनाव EVM से हुए थे। गिनती के बाद पीठासीन अधिकारी ने कुलदीप मलिक को 51 वोट से विजेता घोषित कर दिया था… साढ़े 4 घंटे बाद मोहित मलिक को विजेता बताया। हालांकि बाद में हाईकोर्ट के फैसले पर कुलदीप मलिक को सरपंच घोषित किया गया।

हालांकि आपको बता दे मोहित मलिक ने 33 महीने कानूनी लड़ाई लड़ी। आखिर में EVM में दर्ज वोटों की सुप्रीम कोर्ट में री-काउंटिंग करवाई गई तो मोहित 51 वोट से विजेता बने। कोर्ट के फैसले के बाद 13 अगस्त को राज्य चुनाव आयोग ने मोहित को सरपंच बनने का नोटिफिकेशन जारी किया। 14 अगस्त को मोहित को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा ने पद की शपथ दिलाई। 15 अगस्त को गांव में बतौर सरपंच मोहित को ध्वजारोहण का मौका मिला।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HOLI पर भांग पीने का है प्लान, तो जान लें ये After Effects

Voice of Panipat

पीएम मोदी ने की बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ यास तूफान से हुए नुकसान का लिया जायजा

Voice of Panipat

पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat