वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-पानीपत जिले के कस्बे मतलौडा से एक खबर सामने आ रही है जिसमें एक युवक ने रात के समय गाय से असभ्य व्यवहार किया और उसका ये अभद्र व्यवहार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,ये फुटेज गौरक्षा दल के पास पहुंचने के बाद दल मौके पर पहुंचा और आरोपी के तालाश में जुट गया…. आरोपी का पता ना चलने के बाद गौरक्षा दल ने थाना जाकर पुलिस को शिकायत दी ओर फुटेज सौंपी हालांकि आपको बता दे शिकायत देके जब दल लौट रहा था तब उस समय उन्हे आरोपी मिल गया जोकि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आदमी से मेल खाता था… पहचान होने के बाद युवक की जमकर पिटाई की गई ।

आपको बता दे जब उससे इस बारे में पूछा गया, तो उसने पहले तो मना कर दिया,इसके बाद फुटेज में जो भी निशानियां युवकों की दिखाई दे रही थी, उन्होंने वे सभी मैच की, इसके बाद आरोपी ने अपना कबूलनामा किया और उसके बाद उसे पीटते हुए उसे थाने ले गए। थाने में ले जाकर भी उसे पीटा गया,आरोपी को पुलिस को सौंपा गया। जहां आरोपी ने अपनी गलती मानी और फिर उसे छोड़ दिया गया,दोनों पक्षों का थाने में समझौता हो गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT