January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में संदिग्ध हालात में प्रेमी के संग युवती लापता

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले से एक युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ भी पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. वहीं परिजनों ने सोनीपत के एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप भी लगाया है.. पुलिस ने परिजनों के आधार केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है…

थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वे खेत- बाड़ी का काम करते है.. वह तीन बच्चों के पिता है एक बेटा और दो बेटियां है..पिता का कहना कि हमारे गांव में एक लड़का गांव मालचा जिला सोनीपत का अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था.. वह मेरी लड़की से मिलता रहता था.. वह हमारे घर भी आता जाता था.. हमने दोनों को अकेले में बात करते हुए भी देखा.. जिस पर हमें शक हुआ कि कुछ दाल में काला है.. हमने अपनी लड़की को समझाने की कोशिश की और लड़के के बारे में पूछा तो उसे लड़की ने मना कर दिया, मेरा उससे कोई सम्बन्ध नहीं है.. हमने थोड़ा सख्त होकर पूछा तो लड़की ने हां मैं जवाब दिया.. इसके बाद हमने अपनी लड़की को उससे नहीं मिलने नहीं दिया.. बीते दिन मेरी लड़की सायं के 4 बजे अपने बाडे़ में जाने का बहाना करके निकली थी, परंतु वह वापस नहीं आई.. हमें शक हुआ और हमने उस लड़के की तहकीकात की तो लड़का भी गायब मिला.. हमने चारों तरफ ढूंढा और रिश्तेदारों से भी पता किया, परन्तु उनका का कहीं पता नहीं चला.. फिलहाल आपको बता दे कि परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 12वीं तक Online जमा होगी फिस !, आदेश जारी

Voice of Panipat

सनौली रोड़ की हालत खस्ता, रोड पर गड्ढों में भरा पानी, लोगों में फूटा गुस्सा.

Voice of Panipat

इसरो ने रचा इतिहास, सोलर मिशन आदित्य-L1 लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा

Voice of Panipat