वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है.. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विष्यो में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती शुरू की है..26 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 7 से 27 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं.. सबसे ज्यादा 613 पद अंग्रेजी व 316 पद जियोग्राफी के लिए होंगे.. कैमिस्ट्री, कॉमर्स, हिंदी, इतिहास, मैथमेटिक्स, फिजिकल एजुकेशन के लिए भी 100-100 से ज्यादा पद हैं..
आपको बता दे कि भर्ती के तीन चरण होंगे पहले चरण में 2 घंटे का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा.. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.. कटऑफ 25% रहेगी..अगर कुल पदों से चार गुना से कम अभ्यर्थी आवेदन करते हैं तो स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा.. इसके बाद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा.. जो 150 अंक का होगा.. इसकी कटऑफ 35% रहेगी.. सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का वेटेज 87.5 प्रतिशत रहेगा.. 7 अगस्त से आवेदन किए जा सकेंगे..
* जानिए किस सब्जेक्ट में कितने पंद भरे जाएंगे*
इंग्लिश 613 कंप्यूटर साइंस 47
जियोग्राफी 316 इकोनॉमिक्स 43
गणित 163 होम साइंस 28
हिंदी 139 पंजाबी 24
कॉमर्स 153 डिफेंस स्ट्डीज 23
फिजिकल 126 संस्कृत 12
एजुकेशन मास कम्युनिकेशन 8
केमिस्ट्री 123 म्यूजिक 8
इतिहास 123 इंस्टूमेंटल
बॉटनी 98 पर्यावपण विज्ञान 7
फिजिक्स 96 फाइन आर्ट्स 7
जूलॉजी 91 म्यूजिक वोकल 6
साइकोलॉजी 85 फिलॉसकी 3
पॉलिटिक्स साइंस 81 टूरिज्म 1
TEAM VOICE OF PANIPAT