September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

गेम खेलने के लिए बेटी ने मागां फोन, गुस्से में आई मां, उसके बाद..

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- फरीदाबाद से बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है आपको बता दे कि फरीदाबाद में 8 साल की बेटी ने जब अपनी मां से गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन मांगा तो मां ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.. घटना ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी की है.. जहां पर बुधवार देर शाम लगभग 27 वर्षीय राधा नाम की महिला ने आत्महत्या कर ली.. इस घटना के बाद मृतक के पिता मूलचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे.. उनके फोन पर उनकी पत्नी सुशीला का फोन आया और उनकी पत्नी ने उन्हें जल्द से जल्द घर आने की फोन पर बात कही.. जब वह घर पहुंचे तो राधा ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था.. उन्होंने दरवाजे को कई बार खटखटाया लेकिन राधा ने दरवाजा नहीं खोला.. तब उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया..अंदर घुसे तो देखा की राधा ने घर की छत में लगे गाटर से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाया हुआ था..

Yellow crime scene do not cross barrier tape in front of defocused background. Horizontal composition with selective focus and copy space.

आनन- फानन में उन्होंने उसे फांसी के फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की उनकी पत्नी सुशीला ने उन्हें बताया की राधा मोबाइल पर खुद गेम खेल रही थी उसकी 8 साल की इकलौती बेटी शिवानी ने भी गेम खेलने के लिए अपनी मां राधा से फोन मांगा था.. बस इसी बात को लेकर राधा काफी गुस्से में आ गई.. अपनी बेटी को मारने पीटने लगी और मोबाइल फेंक कर अपनी बेटी शिवानी से कहा की मैं ही मर जाती हूं, तू खूब गेम खेलना और घर के अंदर चली गई.. उसके गुस्से को देखकर राधा की मां सुशीला अपनी नातिन शिवानी को लेकर घर के बाहर बैठ गई.. उन्हे नहीं पता था की राधा कुछ ऐसा कर लेगी..

वहीं इस मामले में मृतिक राधा के पति कृष्ण ने बताया की वह ग्रेटर फरीदाबाद के मवई गांव के रहने वाले है.. उनकी शादी दस साल पहले राधा से हुई थी लेकिन आठ साल से राधा ने उनके ऊपर दहेज का केस किया हुआ था..बीते कल राधा ने उन्हें फोन कर घर बुलाया था और कहा था की वह बीमार है। जिसके बाद बीते कल वह राधा से मिलने बसेलवा कॉलोनी गए थे.. हाल चाल जानने के बाद डॉक्टर से दवाई लाने की बात कहकर वह अपने घर चले गए थे.. लेकिन अगले दिन उन्हें फोन कर ससुराल वालों ने जानकारी दी.. राधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.. इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई नारायणदत्त का ने बताया की उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली थी की बसेलवा कॉलोनी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली.. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे.. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवाया गया है.. मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है.. मृतका मोबाइल पर गेम खेल रही थी.. उसी दौरान उसकी 8 साल की बेटी ने गेम खेलने के लिए फोन मांगा.. जिसके चलते वह गुस्से में आ गई और घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गणतंत्र दिवस पर इस बार HARYANA के साथ दिखेगी पंजाब और चंडीगढ़ की झांकी

Voice of Panipat

केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को सख्त चेतावनी-अगर वैक्सीन की बर्बादी हुई तो सप्लाई पर पड़ेगा असर

Voice of Panipat

मुश्ताक हत्याकांड का आरोपी लगा पुलिस के हाथ, पुरानी रंजिश के चलते लिया था बदला

Voice of Panipat