23.7 C
Panipat
January 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

विधायकों का फोन न उठाना पड़ा भारी, अनिल विज ने कैथल सीएमओ को किया सस्पेंड

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान को विधायक लीला राम की सिफारिश पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सस्पेंड कर दिया है। विधायक ने मंत्री को आउटसोर्सिंग में कर्मचारी रखे जाने की सूचना न देने और पूंडरी के विधायक का फोन न उठाने के संबंध में अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश देने की शिकायतें दीं। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई की।विधायक लीला राम ने स्वास्थ्य मंत्री को दी अपनी सिफारिश में कहा कि सीएमओ जयभगवान कैथल में पोस्टिंग से पहले चार बार सस्पेंड हो चुके है। पोस्टिंग संभालने के बाद ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई थीं।

यह भी सुनने में आया है कि पैसे लेकर आउटसोर्सिंग से भर्ती की है। जिसमें स्थानीय विधायक को इस बात की खबर तक भी नहीं लगने दी। जब स्थानीय विधायक ने आउटसोर्सिंग पर रखे कर्मचारियों की लिस्ट मांगी तो देने से मना कर दिया और कहा कि उसके पास ऐसी कोई लिस्ट नहीं है। इतना ही सीएमओ ने अपने अधीनस्थ दूसरे अधिकारियों को कह रखा है कि कैथल विधायक और पूंडरी विधायक के फोन न उठाएं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ये एप किया है डाउनलोड तो हो जाइए सावधान, इन राज्‍यों से चल रहा फ्राड का खेल

Voice of Panipat

WHATS APP पर आती है फेक विडियों कॉल, तो ऐसे बचे

Voice of Panipat

DELHI के बाद HARYANA के इन 4 जिलों में रहेंगे स्कूल बंद, पढिए

Voice of Panipat