वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत में सीएम फ्लाइंग गुरुवार को एक्शन में नजर आई.. पानीपत व अन्य जिलों से पहुंची टीम ने सुबह-सुबह रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) कार्यालय में छापा मारा.. कर्मचारियों में इससे हड़कंप मच गया.. टीमें यहां कार्यालय में कई तरह के रिकॉर्ड की जांच कर रहीं हैं..
जानकारी अनुसार गोहाना रोड स्थित आरटीए दफ्तर पर सीएम फ्लाइंग ने सुबह 9.05 बजे छापा मारा.. दफ्तर में जाते ही सबसे पहले हाजिरी रजिस्ट्रर को चेक किया.. बताया जा रहा है.. कि हाजिरी रजिस्ट्रर पर सभी कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर दर्ज थी.. टीम की छापेमारी जारी है.. कार्यालय में सभी स्टाफ का फोन बंद करवा दिया गया.. इस छापे से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप की स्थिति बन गई है..
अधिकारियो का कहना है कि जिला प्रशासन व आमजन के माध्यम से लगातार अनिमियतताओं की शिकायत मिली थी.. जिसमें प्रमुख रूप से कामकाज के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कत आ रही है.. कर्मचारियों के देरी से ड्यूटी पर आने की शिकायतें शामिल हैं.. इनके अलावा भी अनेकों बिन्दुओं को लेकर यहां रेड़ की गई है.. रेड़ के दौरान कई साल पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.. क्योंकि टीम 2019 में यहां आई थी..करीब 4 साल बाद फिर से आई है..
वहीं, टीम ने कितने कॉमर्शियल वाहनों की आरसी बनाई गई और किस माध्यम से भेजी गईं.. इस बारे में भी जांच की.. बता दें कि पारदर्शिता नीति को धरातल पर सुचारु करने के लिए सरकार द्वारा आरसी, हैवी लाइसेंस डाक से भेजने का प्रावधान किया गया है.. जिसके चलते सीएम फ्लाइंग टीम ने इस बारे में भी दस्तावेज खंगाले कि कितने लाइसेंस और आरसी डाक द्वारा भेजे गए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT