December 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में महिलाओं से अभद्रता करने वाले बदले गए कर्मी, 4 का किया ट्रांसफर

वायस ऑफ पानीपत (कूलवन्त सिंह):- हरियाणा (Haryana में हेल्प ग्रुप (Help group) की महिलाओं के साथ अभद्रता करना ब्लॉक स्तर के चार कर्मचारियों को महंगा पड़ गया.. सफीदो हल्के के 5 गांवों के जनसंवाद कार्यक्रम में हेल्प ग्रुप (Help group) की दो महिलाओं ने इसकी शिकायत की.. इस पर कार्रवाई करते हुए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (Kamlesh dhanda) ने दोषी 4 कर्मचारियों का ट्रांसफर (Transfer) कर दिया.. राज्य मंत्री के निर्देश पर बीपीएम (BPM) के पद पर तैनात ऋषिपाल (Rishi pal) को अलेवा ब्लॉक से ट्रांसफर (Transfer) कर सफीदो भेज दिया गया है..

इसके अलावा बीसीसी (BPM) प्रवीन कुमार को सफीदो से अलेवा ट्रांसफर (Transfer) किया गया है.. डीईओ नरेश कुमार को सफीदो से पिल्लू खेरा और सूरज कुमार का अलेवा से सफीदो तबादला कर दिया है.. सफीदो ब्लॉक में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला बबिता और संतोष ने शिकायत में बताया कि वह इस मामले की शिकायत CM विंडो तक कर चुके हैं..इससे पहले एडीसी और CEO से भी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.. इसके बाद राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कर्मचारियों के ट्रांसफर के साथ ही पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए कमेटी बनाने का आश्वासन दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

98 करोड़ से 211 किलोमीटर में डालना है सीवर, 2 साल में 82 किमी. ही डला, 9 माह में कैसे पूरा होगा प्रोजेक्ट

Voice of Panipat

फतेह मार्च सिंघु बॉर्डर से पंजाब रवाना, जगह-जगह शानदार स्वागत

Voice of Panipat

हरियाणा में सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा

Voice of Panipat