वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सोने की कीमत में बुधवार को हल्की गिरावट देखने को मिली.. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव गिरकर 59,400 रुपये और 22 कैरेट के सोने की कीमत 54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.. चांदी की कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की बढ़त हुई और यह 73,000 रुपये प्रति किलो मिल रही है..
*जानिए आपके शहर में कितना है सोने का रेट*
जयपुर:- 24 कैरेट 59,550 रुपये; 22 कैरेट 54,600 रुपये
लखनऊ:- 24 कैरेट 59,550 रुपये; 22 कैरेट 54,600 रुपये
पटना:- 24 कैरेट 59,450 रुपये; 22 कैरेट 54,500 रुपये
पुणे:- 24 कैरेट 59,400 रुपये; 22 कैरेट 54,450 रुपये
दिल्ली:- 24 कैरेट 59,550 रुपये; 22 कैरेट 54,600 रुपये
मुंबई:- 24 कैरेट 59,400 रुपये; 22 कैरेट 54,450 रुपये
चेन्नई:- 24 कैरेट 59,950 रुपये; 22 कैरेट 54,950 रुपये
कोलकाता:- 24 कैरेट 59,400 रुपये; 22 कैरेट 54,450 रुपये
बेंगलुरु:- 24 कैरेट 59,400 रुपये; 22 कैरेट 54,450 रुपये
अहमदाबाद:- 24 कैरेट 59,450 रुपये; 22 कैरेट 54,500 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना में बढ़त देखी जा रही है और सोना 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,936 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है.. चांदी की कीमत में 0.60 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है और चांदी 22.795 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है..अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमत की दिशा अमेरिका में आने वाले मैक्रो डाटा और फेड की ओर से ब्याज दरों पर कमेंट्री तय करेगी..
वायदा बाजार में सोने की कीमत में आज गिरावट आई.. सोना 140 रुपये गिरकर 58,834 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.. ये गिरावट एमसीएक्स के अक्टूबर डिलीवरी के कॉन्टैक्ट्स में आई.. आज सोने में बिजनेट टर्नओवर करीब 13,549 लॉट्स का रहा है। एनालिस्ट का कहना है कि सोने की कीमत में गिरावट बाजार भागीदारों की ओर से पॉजीशन कम करने के कारण हुई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT