32.1 C
Panipat
May 9, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipatPanipat Crime

युवती के साथ एंबुलेंस चालक ने की छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात, पढ़िए मामला.

वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के हिसार जिले में अग्रोहा स्थित PHC प्राइमरी हेल्थ सेंटर में युवती के साथ एंबुलेंस चालक द्वारा छेड़छाड़ की गई है। युवती PHC में दवा लेने के लिए आई थी, तभी मौका देखकर एंबुलेंस चालक विजेंद्र ने उसे दबोच लिया। छेड़छाड़ की यह घटना PHC में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। हालांकि इस घटना में पीड़िता की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन जब PHC इंचार्ज डॉ. संजीव सांवरिया ने घटना का वीडियो देखा तो आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

आरोपी विजेंद्र अग्रोहा के पास के गांव किरोड़ी का रहने वाला है। PHC इंचार्ज डॉ. संजीव सावरिया ने बताया कि वह अपने कार्यालय में हेल्थ सेंटर की सीसीटीवी चेक कर रहा था। तब उन्होने देखा कि 28 अगस्त को सुबह करीब 7 बजे एंबुलेंस चालक विजेंद्र ने दवाखाना खोला है। उस समय एक युवती भी वहां पर आ जाती है, जो वहां दवा लेने के लिए आई है। विजेंद्र उसे दवा देने के बहाने पकड़ लेता है और उसके साथ अश्लील हरकत करता है। जब युवती उससे खुद को छुड़वाकर बाहर जाने लगती है तो वह उसका रास्ता रोकता है।

इसके बाद युवती वहां से रोते हुए बाहर चली जाती है। इंचार्ज डॉ. संजीव के अनुसार, हो सकता है युवती ने किसी डर या परेशानी के कारण घटना के बारे में किसी के आगे जिक्र न किया हो, लेकिन हेल्थ सेंटर में एक एंबुलेंस चालक द्वारा किसी अकेली युवती के साथ इस तरह का व्यवहार करना आपराधिक घटना है। इसलिए पुलिस को शिकायत दी गई है। इंचार्ज डॉ. संजीव सांवरिया के अनुसार आरोपी विजेंद्र इससे पहले भी एक लड़की के साथ इसी तरह की गलत हरकत कर चुका है, जिस बारे में अस्पताल में शिकायत भी आई थी, लेकिन आरोपी सुबूतों के अभाव में बच गया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारत के इतिहास में सबसे बड़ी सजा, अहमदाबाद ब्लास्ट के 49 दोषियों में से 38 को फांसी, 11 को उम्र कैद, पढ़िए

Voice of Panipat

पानीपत:- राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलने वाले कटों पर अगले सप्ताह होगा काम शुरु- DC

Voice of Panipat

हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी आज रेवाड़ी में, भाजपा वर्कर करेंगे स्वागत

Voice of Panipat