April 30, 2025
Voice Of Panipat
Panipat Crime

पानीपत के व्यापारी की नहर के पास मिली कार, गोताखोर कर रहे है व्यापारी की तलाश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के सेक्टर-11 के रहने वाले व्‍यापारी की कार सिवाह बाईपास के पास दोनों नहरों के बीच में खड़ी मिली। वहीं अब गोताखोर नहर में व्यापारी की तलाश में जुट गए है। रुपयों के लेनदेन से परेशान एक दुकानदार संदिग्ध हालात में मंगलवार सुबह से सेक्टर-11 से लापता हो गया है। व्यापारी की स्विफ्ट कार सिवाह बाईपास दोनों नहरों के बीच मिली है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नहरों में दुकानदार की तलाश करा रही है। 

जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अंकित सहगल की सेक्टर-11 में कास्मेटिक की दुकान है। सुबह 11 बजे घर से अंकित स्विफ्ट कार लेकर दुकान के लिए निकला था। सिवाह बाईपास के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर और दिल्ली पैरलल नहर के बीच स्विफ्ट कार लावारिश हालात में खड़ी मिली और लॉक लगा था। लेकिन गाड़ी में अंकित नहीं था। शीशे तोड़ कर दो मोबाइल फोन निकाले, जो कि फ्लाइट मोड़ पर थे। दोनों मोबाइल फोन सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस को सौंप दिए हैं।  अंकित पर कुछ लोगों को रुपये देने का दबाव था। इसको लेकर वह कुछ दिनों से परेशान था ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पैसे मांगना पड़ गया महंगा, हमला करने वाला पकड़ा गया

Voice of Panipat

निंबरी के सरपंच राकेश की हत्या में 20 साल की सजा काट रहे युवक को गोलियाें से भूना, फिर दाव से काटा

Voice of Panipat

क्रेडिट कार्ड अप्रूव करने के नाम पर युवक से की ठगी, पढिए

Voice of Panipat