14.3 C
Panipat
December 6, 2023
Voice Of Panipat
India News

राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम बापू की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की

वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह):- राजस्थान हाई कोर्ट ने रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी. वह स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग कर रहे थे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद आसाराम को एम्स में भर्ती किया गया था. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, क्वॉरन्टीन पूरा हो चुका है और अब डिस्चार्ज किया जा सकता है.

याचिका में आसाराम ने हरिद्वार जाकर आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराने के लिए जमानत देने का अनुरोध किया था. कोर्ट ने जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की चिकित्सा रिपोर्ट पर गौर करने के बाद रेप मामले में कैद आसाराम को जमानत देने से इनकार कर दिया. आसाराम को कोविड-19 होने के बाद एम्स जोधुपर में भर्ती किया गया है.

न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति देवेंद्र कछवाहा की पीठ ने चिकित्सा रिपोर्ट देखने के बाद जिला और जेल प्राधिकार को निर्देश दिया कि वह आसाराम को योग्य चिकित्सा संस्थान में उचित इलाज सुनिश्चित करे. अदालत ने कहा कि आसाराम को जेल में लौटने पर पौष्टिक आहार और सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया जाए.

आसाराम के वकील ने जोर दिया कि उनके मुवक्किल को आयुर्वेदिक  पद्धति से इलाज की जरूरत है और उन्होंने उसे जोधपुर आश्रम में स्थनांतरित करने का अनुरोध किया. वकील ने कहा कि उसके अनुयायी वहां इलाज की व्यवस्था करेंगे. हालांकि, अदालत ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.

बता दे कि जोधपुर केंद्रीय कारागार में कैद आसाराम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और पांच मई को उसे एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन दो दिन बाद सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उसे एम्स, जोधपुर में भर्ती कराया गया. आसाराम कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है लेकिन उसके गैस्ट्रोइन्टेस्टनल में रक्त स्राव हो रहा है. आसाराम को साल 2018 में जोधपुर की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है.

  TEAM VOICE OF PANIPAT     

Related posts

Asian में भारत को आज 3 मेडल, स्केटिंग में 2 ब्रान्ज मिले, टेबल-टेनिस में आया कांस्य

Voice of Panipat

आज रात इतने बजे दिखेगा चांद

Voice of Panipat

पत्नी को बातों में उलझाकर पति पर चलाई गोली, बदमाश हुए फऱार, देखिए मामला.

Voice of Panipat