31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Haryana

हरियाणा सरकार की बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कोरोना संक्रमण काल में बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इसमें बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा। आदेश के मुताबिक जिन उपभोक्ताओं को बिजली के बिल अदा करने के लिए 3 मई 2021 से 24 मई 2021 तक का वक्त दिया गया था, अब वो उपभोक्ता बिना किसी चार्ज के 3 जून 2021 तक अपने बिल जमा करवा सकेंगे। एचईआरसी ने प्रदेश के बिजली वितरण निगमों के समग्र राजस्व आवश्यकता (एआरआर) का टैरिफ आर्डर जारी किया…

हरियाणा के 70 लाख 54 हजार 796 बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत,जिसमें यूएचबीवीएन के 32 लाख 82 हजार 824 और डीएचबीवीएन के 37 लाख 71 हजार 972 हैं….

-नहीं बढ़ाई गई बिजली की दरें, इसके विपरीत कई श्रेणियों को दिया भारी लाभ

-नई बिजली की दरें 1 अप्रैल से होंगी लागू, नई दरें उद्योग एवं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में होंगी बड़ी कारगर साबित

– हरियाणा में पिछले छह साल से बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई

-गत वर्ष एग्रो इंडस्ट्रीज को दिया था भारी लाभ

-इस वर्ष उद्यमियों को टाइम ऑफ डे (टीओडी) और टाइम ऑफ यूज (टीओयू) की बिजली दरों में की भारी कमी

-थोक आपूर्ति (घरेलू) के फिक्सड चार्ज को भी किया गया कम

-श्मशान और कब्रिस्तान में एलटी/एचटी सप्लाई की न्यूनतम बिजली दर लागू होगी, इनको फिक्सड चार्ज से मिलेगी छूट

-वकीलों के चैंबरों को भी मिलेगी सस्ती बिजली

– एचटी औद्योगिक उपभोक्ताओ के फिक्सड चार्ज में कमी की गई है, जो 170 रुपए /केवीए प्रति माह से घटाकर 165 रुपए/केवीए प्रति माह किया गया है

  • गैर घरेलू सप्लाई-एनडीएस (एचटी) को एचटी आपूर्ति के साथ मर्ज किया गया, लागू दरें जो पहले की एनडीएस (एचटी) की टैरिफ दरें 6 रुपए  75 पैसे से घटा कर कर 6 रुपये 65 पैसे प्रति यूनिट हो जाएगी….
  • -वहीं, घरेलू उपभोक्ता कैटेगरी-एक, जिनकी खतप 100 यूनिट प्रति माह है… उनको पहले की तरह 0 से 50 यूनिट तक 2 रुपए, 51 से 100 यूनिट तक 2रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट
  • -इलेक्ट्रिक्ल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को भी मिलेगी राहत
  • -पूजा स्थलों के लिए भी एक फ्लैट रेट अर्थात 6.90 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी बिजली
  • –          रेलवे /डीएमआरसी को भी मिली छूट, ऊर्जा चार्ज में 10 पैसे प्रति यूनिट तथा डिमाण्ड चार्ज में 10 रुपये प्रति केवीए का लाभ
  • हरियाणा बिजली निगमों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में कमी की गई, आदेश के अनुसार 885.823 करोड़ रुपए जो इक्विटी पर वापिस अनुमोदित की गई है, वो सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी से कम की जाएगी।

घरेलू उपभोक्ता कैटेगेरी-दो, जिनकी खपत 100 यूनिट से 800 यूनिट प्रति माह तक है, उनको 0 से 150 यूनिट तक 2 रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट, 151 से 250 यूनिट तक यूनिट तक 5 रुपए 25 पैसे प्रति यूनिट

-एचईआरसी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दोनों बिजली वितरण निगमों के एआरआर के लिए 29,986.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं…. जबकि निगमों ने 32,543.78 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया था

हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली वितरण कंपनियों के समग्र राजस्व आवश्यकता (एआरआर) का टैरिफ आर्डर जारी किया, 1 अप्रैल से होगा लागू

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

साढे चार हजार हरियाणा रोड़वेज बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, शुरू होगी E-TICKET

Voice of Panipat

हरियाणा में 11 हजार की रिश्वत लेते डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफतार

Voice of Panipat

PANIPAT:- बाइक चोरी करने पर आरोपी गिरफ्तार, आरोपी 1 दिन की पुलिस रिमांड पर

Voice of Panipat