वायस ऑऱ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, दिल्ली सरकार के अन्तर्गत आने वाले किसी भी विश्वविद्यालय में इस साल परीक्षा नहीं होगी।कोरोना वायरस के चलते दिल्ली सरकार ने विश्वविद्यालयों की परिक्षाए रद्द कर दी है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जिस सेमेस्टर को पढ़ाया नहीं गया उसके एग्जाम लेना मुश्किल है।उप मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली जितनी भी यूनिवर्सिटीज है उनकी आगामी परीक्षाए रद कर दी जाएगी। सभी को कहा गया है कि पिछले समेस्टर के आधार पर बच्चो को प्रोमोट करे। फाइनल ईयर के बच्चो को भी इसी तरह से एसेसमेंट करके उनको डिग्री दी जाए।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लाखों बच्चो को इस फैसले से राहत मिलेगी क्योंकि अनिश्चितता की वजह से इस समेस्टर में बच्चे पढ़ नहीं पाए। यह फैसला स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए है। सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि जो फैसला दिल्ली सरकार ने स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए लिया है वहीं निर्णय केंद्र सरकार पूरे देशभर के विश्वविद्यालयों के लिए ले।
TEAM VOICE OF PANIPAT