वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-3 पुलिस ने पसीना कला रोड पर स्थित किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को मंगलवार शाम को सेक्टर 24 में उझा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिवान नगर कच्चा कैंप निवासी दीपक उर्फ एमसी के रूप में हुई है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मंगलवार शाम को उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 24 में उझा मोड़ पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दीपक उर्फ एमसी निवासी दिवान नगर कच्चा कैंप के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 22 मई की रात पसीना कला रोड पर स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़कर एक मोबाइल फोन व 12 हजार रूपए कैश चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पसीना खुर्द निवासी सागर पुत्र जोगिंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्त अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर करनाल जिले में कुटेल मुबारका रोड पर एक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ एमसी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पानीपत में किराना दुकान से चोरी की नगदी खर्च कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त लोहा राड बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT