वायस ऑफ पानीपत (कुलन्त सिंह):- समालखा चौकी पुलिस ने सीताराम कॉलोनी स्थित घर से नगदी व गहने चोरी करने वाले दो आरोपियों को मंगलवार शाम को भापरा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत पटेल नगर निवासी दीपांशु व बंदेपुर निवासी अजय के रूप में हुई है। समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो सवार संदिग्ध किस्म के दो युवक मनाना मोड़ पर ऑटो को रोककर खड़े है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होने अपनी अजय पुत्र सज्जन निवासी बंदेपुर व दीपांशु निवासी पटेल नगर सोनीपत के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 20 मई को समालखा की सीताराम कॉलोनी में दिन के समय एक घर का ताला तोड़कर चांदी की पाजेब व 85 हजार रूपए कैश चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में सीताराम कॉलोनी निवासी राजपाल पुत्र बलवान की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। चोरी की नगदी में 25 हजार रूपए आरोपी अजय ने अपने खाते में जमा करवा दिए थे। दोनों आरोपियों ने बची नगदी व बाद में खाते से 5 हजार रूपए निकलवाकर खर्च कर दिए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चांदी की 5 पाजेब और वारदात में प्रयुक्त ऑटो व राड बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि आरोपी के खाते में बची चोरी की नगदी बरामद करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी किया सिलेंडर व एलसीडी राह चलते अज्ञात युवक को 12 हजार रूपए में बेचकर ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। चांदी रास्ते में कही गिर गई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 10 हजार रूपए बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
आरोपी सोनू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना में चोरी के तीन मामले दर्ज है। आरोपी जुलाई 2024 में जेल से बेल पर बाहर आया था।
TEAM VOICE OF PANIPAT