17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Haryana Haryana News

तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह ) :- कैथल के गांव फरल में गुरु रविदास मंदिर के पास स्थित तालाब के पास खेल-खेल में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 11 वर्षीय प्रिंस व 6 वर्षीय आयुष  जोहड़ के पास खेल रहे थे। प्रिंस व आयुष जोहड़ के पास पहुंचे तो उन्हें मछली के बच्चे तैरते दिखे। मछली के बच्चों को पकड़ने के लिए दोनों बच्चे अपने अन्य दो साथियों के साथ जोहड़ में चले गए।

जैसे ही बच्चे पानी में उतरे तो वहां पानी कम था, लेकिन उसके बाद वे कुछ आगे निकल गए तो उधर पानी गहरा था, जिसका अंदाजा न होने के कारण आगे चल रहे दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए, उन्हें डूबता देखकर उनके पीछे चल रहे बच्चे घबरा गए और शोर मचाते हुए घर की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी। दर्जनों लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद जब तक तालाब में डूबे बच्चों को बाहर निकाला तो दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों के बचने की उम्मीद लिए परिजन  कैथल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें से प्रिंस चार भाई बहनों में से एक था और आयुष के पांच भाई बहन हैं। प्रिंस अभी तीसरी कक्षा में पढ़ता था 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दर्दनाक हादसा- जडौत रोड पर पलटा ट्रक, 1 की मौत व अन्य घायल

Voice of Panipat

BREAKING: सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में नहीं होगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा

Voice of Panipat

बहादुरगढ़ की बेटी पाणिनी बनी फ्लाइट लेफ्टिनेंट

Voice of Panipat