23.2 C
Panipat
April 19, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

पानीपत नेफ्था क्रैकर में हाइड्रोकार्बन रिसाव से उत्पन्न विषैली गैस व आग के खतरे से निपटने का अभ्यास सम्पन्न

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स (पीआरपीसी)  ने  विभिन्न विभागों की तैयारियों,  प्रभावशीलता और दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आपातकालीन समन्वयकों द्वारा कार्य प्रणाली के सही आंकलन करने हेतु एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया…इस ड्रिल का परिदृश्य पानीपत नेफ्था क्रैकर में एनसीयू यूनिट में C2 स्ट्रिपर (11-C-2601) के रीबॉयलर (11-E-2604A) से हाइड्रोकार्बन रिसाव होना था..प्रातः 10.15  बजे  ड्रिल शुरू हुआ और  11.04 बजे स्थिति की गंभीरता  को देखते हुए आपदा घोषित की गई तथा उसके बाद उससे  होने  वाले खतरे से बचने का अभ्यास किया गया…

आपातकालीन कॉल प्राप्त होते ही तुरंत मेन फायर स्टेशन एवं सेटेलाइट फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियाँ साइट पर पहुँची और विषैली गैस लीकेज पर काबू करने के लिए आपातकाल नियंत्रण कार्य प्रारंभ किया। आपसी सहायता साझेदार जैसे थर्मल पावर स्टेशन, एनएफएल व आईएसआरपीएल को भी अलर्ट पर रखा गया।

जीसी सिकदर, ईडी, पीआरपीसी को इस बारे तुरंत सूचना दी गई जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आंकलन करके लगभग एक घंटे के सफल प्रयास  के बाद स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण करके ,स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई..  ड्रिल के बाद एक डिब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया, जहां आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए आपातकालीन समन्वयकों की दी गई रिपोर्ट की समीक्षा की गई…यह बैठक जीसी सिकदर, कार्यकारी निदेशक(पीआरपीसी) तथा संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत

Voice of Panipat

अवैध रूप से गर्भपात कराने की थी तैयारी, 2 गिरफ्तार

Voice of Panipat

पटरी पर लौटी ट्रेन, 15 जून से चलेगी ये ट्रेने, करें रिजर्वेशन

Voice of Panipat