31 C
Panipat
June 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipat

सब्जियो से लेकर फलो तक के रेट हुए तय, देखिए पूरी लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- मार्केट कमेटी ने कोविड-19 के दृष्टिगत आमजन की सुविधा के लिए सब्जियों के नयून्तम व अधिकतम रेट तय किए हैं। आदेशानुसार आलू 15 से 20 रूपये, प्याज 25 से 30 रूपये, करेला 30 से 35 रूपये, टमाटर 10 से 15 रूपये, लोकी(घिया) 15 से 20 रूपये, गोभी 15 से 20 रूपये, लहसून 70 से 80 रूपये, हरी मिर्च 30 से 35 रूपये, कद्दू 20 से 25 रूपये, मटर 60 से 65 रूपये, भिण्डी 40 से 45 रूपये, सेब 150 से 180 रूपये, संतरा 80 से 90 रूपये, केला 50 से 60 रूपये, पपीता 40 से 50 रूपये, अदरक 70 से 80 रूपये, खीरा 10 से 15 रूपये, बैंगन 10 से 15 रूपये, आम 50 से 65 रूपये, मौसमी 40 से 50 रूपये तरबूज 15 से 20 रूपये, खरबूजा 25 से 30 रूपये नयून्तम व अधिकतम रेट तय किया गया है। ग्राहक माल की क्वालिटी अनुसार मोल भाव भी कर सकता है।

मार्केट कमेटी सचिव के आदेशानुसार यदि कोई रेहड़ी वाला फल व सब्जी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचता है तो उसकी शिकायत मार्किट कमेटी के कार्यालय में फोन नम्बर 0180-2664496 पर की जा सकती है।

मार्केट कमेटी सचिव ने आम जन से फल, सब्जी व परचून का सामान खरीदते समय कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली में फिर लौटेगा ऑड-ईवन, 4 से 15 नवंबर के बीच सड़कों पर लागू होगा नियम

Voice of Panipat

किसानों के आगे झुकी सरकार, रद्द किये तीनों कृषि कानून, पढिए क्या कहा PM मोदी ने

Voice of Panipat

इंडियन ऑयल कारपोरेशन रिफाईनरी में दो नई परियोजनाओं हेतु रखा गया जन सुनवाई कार्यक्रम

Voice of Panipat