23.5 C
Panipat
October 13, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

फरीदाबाद-पानीपत नगर निगमों, पिहोवा व फरुखनगर नपा के लिए 11 करोड़ मंजूर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद व पानीपत नगरनिगमों, पिहोवा व फर्रुखनगर नगरपालिकाओं में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए के राशि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

नगरनिगम फरीदाबाद को 4 करोड़ रुपए की राशि, नगरनिगम पानीपत को 29.29 लाख, जबकि नगरपालिका फर्रुखनगर (गुड़गांव) को 4.58 करोड़ रुपए व नगरपालिका पिहोवा को 1.72 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है, नगर निगम फरीदाबाद राशि में से 3 करोड़ रुपए से भारत कालोनी की गलियों के निर्माण और 97.96 लाख रुपए से अग्रवाल स्कूल के मंगला रोड के सीवर पाईपलाइन बिछाने पर खर्च करेगा। 

नगरनिगम पानीपत 29.29 लाख रुपए की राशि से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क व साईं बाबा चौक के निकट पार्क पर खर्च करेगी। नगरपालिका फर्रुखनगर 4.58 करोड़ रुपए से सड़कों के निर्माण पर खर्च करेगा, नगरपालिका पिहोवा 1.72 करोड़ रुपए से राशि पृथु कॉलोनी और मॉडल टाऊन के विभिन्न पार्कों पर खर्च होगी। नगरपालिका खरखौदा को स्टेडियम के लिए 5 कनाल 2 मरला जमीन खरीदने के लिए 29.97 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- शौक पूरा करने के लिए चुरा ली BIKE, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आप पार्टी, हरियाणा में दस प्रभारी नियुक्त, मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

Voice of Panipat