36.4 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana PoliticsPolitics

चौटाला परिवार को एकजुट करने के लिए प्रकाश सिंह बादल से मिली खाप पंचायत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
चौटाला परिवार को एकजुट करवाने के लिए किसान एवं खाप प्रतिनिधियों ने शनिवार को पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की। हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में हुई मुलाकात में प्रकाश सिंह बादल ने खाप पंचायतों की मुहिल की सराहना की। उन्होंने इस मुहिल को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत को अधिकृत किया। प्रकाश सिंह बादल ने कहा की मैं राजनीतिक रूप से भाजपा के साथ हूं, लेकिन सामाजिक रूप से हरियाणा के हित में चाहता हूं की चौटाला परिवार हर तरह से एकजुट हो।


गौरतलब है कि खाप पंचायतें इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला व अभय चौटाला से मिली थी, दोनों ने पंचायत के फैसले को मानने की हां कर दी थी। वहीं इसके बाद खाप पंचायतें दुष्यंत चौटाला से मिली थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि यदि परिवार एकजुट होना चाहता है तो वे इस फैसले पर प्रकाश सिंह बादल का फैसला मानने को तैयार हैं।


TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पहलवानों को UWW का बड़ा झटका, WFI की सदस्यता रद्द

Voice of Panipat

गाजियाबाद में कोरोना से संक्रमण 3 मरीजों में गंभीर लक्षण सामने आए हैं जो डेल्टा प्लस वेरिएंट से मिलते जुलते हैं.

Voice of Panipat

अब आप गुनगुना कर You Tube पर खोज सकेंगे अपने पसंदीदा गाने, इस नए फीचर पर काम कर रही है कंपनी

Voice of Panipat