31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana PoliticsPolitics

बसपा-जजपा गठबंधन टूटने पर बराला का तंज- जो परिवार में इकट्ठा नहीं रह पाए, गठबंधन में कैसे रहेंगे

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
बहुजन समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी के शुक्रवार को टूटे गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इस प्रकार के गठबंधन बनते ही टूटने के लिए हैं। उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग परिवार में इकट्ठा नहीं रह पाए, वे गठबंधन में कहां रह पाएंगे।


बराला ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार ने विकास के काम करके ऐसा वातावरण बनाया है, तभी गठबंधन बनते हैं और बिगड़ते हैं। जींद उपचुनाव से पहले गठबंधन अलग तरह के थे। लोकसभा चुनाव में गठबंधन अलग तरह के थे और अब विधानसभा चुनाव में गठबंधन अलग होंगे।

कांग्रेस में हुई उथल-पुथल पर बोलते हुए बराला ने कहा कि कांग्रेस कभी अध्यक्ष को बदलती है, पार्टी मुश्किल में है। बीजेपी के कामों की वजह से ऐसा हुआ है। सैलजा भी वही है, जो चुनाव हारकर आई है। हुड्डा भी वही हैं, जो परिवार सहित चुनाव हारकर आए हैं। नाकामी का ठप्पा पहले एक आदमी पर लगता था, अब 1-2 पर लगेगा। सोर्स जागरण
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में शराब घोटाले की जाँच विजिलेंस को सौंपी गई, विज और दुष्यंत चौटाला के बीच तनातनी

Voice of Panipat

पानीपत:- अस्पताल के नाम पर धोखाधड़ी, Laboratory संचालन ने Hospital की बनाई फर्जी फर्म

Voice of Panipat

134-ए के तहत दाखिले को लेकर अभिभावकों की समस्या हुई दूर, दाखिलों ने पकड़ी रफ्तार, पढिए

Voice of Panipat