29.4 C
Panipat
September 26, 2023
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimeIndia CrimesPanipat Crime

इन 3 बदमाशों पर रखा 50 हज़ार का इनाम, दुकान में घुसकर दो व्यापारियों को मारी थी गोली

वायस ऑफ पानिपत ( कुलवंत सिंह )- मामला पानिपत का है, जहाॅं 3 बदमाशों ने चुलकाना रोड पर दो दुकानों में लूट कर व्यापारियों को गोली मारी थी। पानीपत पुलिस ने  घटना के 13 घंटे बाद इन बदमाशों पर 50 हजार इनाम घोषित किया है। बदमाशों की फुटेज सार्वजनिक करके सूचना देने की अपील की। गुरुवार देर रात तीन बदमाशों ने लूट के दौरान दो व्यापारियों को गोली मारी थी। इसी मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे बाइक सवार 3 बदमाश पहले आटा-चक्की की दुकान में घुसे। यहां बदमाशों ने 3 हजार रुपए लूटने के बाद 46 वर्षीय विनोद को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश परचून की दुकान में घुसे। यहां बदमाशों ने 28 वर्षीय व्यापारी नीशू को गन प्वाइंट पर लेकर पैसे की मांग की। नीशू ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। दोनों व्यापारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात हुई वारदात से लोगों में अब भी दहशत है। यही कारण है कि बदमाशों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BREAKING: पहलवान निशा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोच और उसका साथी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस को मिली कामयाबी, अश्लील वीडियो बनाकर पैसे एठने वाले गिरफ्तार

Voice of Panipat

बाइक छीनने में नाकाम रहे बदमाश, युवक को घायल कर हुए फरार.

Voice of Panipat