वायस ऑफ हरियाणा (देवेंद्र शर्मा)- यह महीना त्योहारों से भरा हुआ है और ऐसे में अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार में ही निपटा लें. नवंबर महीने में बैंक की छुट्टियां पूरे 17 दिन की रही हैं. वहीं इस हफ्ते 5 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक में किसी काम के लिए जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें।
आपको बता दें कि इन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, पढिए लिस्ट
10 नवंबर- छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के मौके पर पटना और रांची के बैंक बंद रहेंगे
11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे
12 नवंबर- वांगला महोत्सव के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
13 नवंबर- महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे
14 नवंबर- रविवार होने की वजह से बैंक का अवकाश रहेगा
19 नवंबर- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा की वजह से आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, रायपुर, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इन त्योहारों के बाद अगली छुट्टियों की बात करें तो
22 नवंबर- कनकदास जयंती बंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे
23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
27 नवंबर- चौथे शनिवार की वजह से बैंक में कामकाज बंद रहेंगे
28 नवंबर- रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT