18.1 C
Panipat
December 9, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessIndia NewsLatest News

फिर बढ़े पैट्रोल-डीजल के दाम, ऐसे पता करे नया रेट

शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। आज की आज पेट्रोल और डीजल क्रमशः 27 पैसे और 28 पैसे बढ़ गए। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे बढ़कर 87.69 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.08 और डीजल की कीमत 95.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। कोलकाता में पेट्रोल 96.84 और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 98.14 और 92.31 रुपये प्रति लीटर है।

देश के अन्य शहरों की बात करें तो आज पटना में पेट्रोल 99.00 रुपये और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 94.14 रुपये और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर है। रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी रोज सुबह ली जा सकती है।

कैसे पता करें नया रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप IOCL की वेबसाइट से देख सकते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

crime: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मिला युवती का शव, नही हुई शिनाख्त

Voice of Panipat

सोने-चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए क्या है कीमत

Voice of Panipat

95 वर्षीय मास्‍टरजी का युवाओं सा जज्‍बा, 100 मीटर रेस में जीता स्‍वर्ण पदक

Voice of Panipat