29.1 C
Panipat
March 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

ये एप किया है डाउनलोड तो हो जाइए सावधान, इन राज्‍यों से चल रहा फ्राड का खेल

वॉयस ऑफ पानीपत(सोनम)- आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब साइबर ठग अपने शिकार के सेलफोन पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर ठगी कर रहे है। एनीडेस्क डाउनलोड करा ठग सेलफोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते है, और कुछ पलों में बैंक खाता खाली कर देते है। इस रकम को ठग अपने खाते में नहीं रखते बल्कि बेंगलुरु से आपरेट हो रहे आनलाइन रमी के खेल में लगाते हैं। यह गिरोह बंगाल, असम और बिहार से अपना नेटवर्क चला रहा है। अंबाला छावनी के कपड़ा कारोबारी सुंदर मोहन इस गिरोह का शिकार बन गए। उनके साथ दस लाख की ठगी कर ली गई। पुलिस के साइबर सेल ने जब पड़ताल की तो पता चला कि ठगों ने फर्जी आइडी और छह बैंक खातों का उपयोग किया है। आनलाइन रमी खेल के दौरान कुछ ही देर में रकम बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई।

जानकारी के अनुसार बता दें कि तीन अगस्त को कारोबारी सुंदरमोहन के मोबाइल पर दोपहर 1:50 बजे उसके खाते से एक लाख, 90 हजार और इसी तरह 9 लाख 99 हजार 978 रुपये कट गए। 2:10 बजे तक ठगों ने इन रुपयों को निकाल भी लिया। दोपहर तक कारोबारी को पता भी नहीं चल पाया कि उसके खाते से रकम कटती जा रही है। शाम करीब 7:28 बजे उसके सेलफोन पर एक के बाद एक कई मैसेज आए तो उसे ठगी का पता चला। इस प्रकरण की जब साइबर सेल ने जांच की तो सामने आया कि यह गिरोह बंगाल, असम और बिहार से चलाया जा रहा है। रमेश प्रभु नाम की आइडी पर कर्नाटक का पता देकर सेलफोन नंबर लिया गया। कारोबारी से बातचीत कर उसके सेलफोन पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करा दिया। उसके बाद इस एप के माध्यम से कारोबारी के फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। इसके बाद पहले रमी पर रकम लगाई। फिर कुछ देर बाद ही बंगाल के एक निजी बैंक खाते में वह रकम ट्रांसफर हो गई। बिश्वजीत मंडल बंगाल के खाते में दो लाख रुपये, उज्ज्वल मोंडल के बैंक खाते में एक लाख, रतीबुल के दो खातों में दो-दो लाख, कुमार के चेन्नई स्थित बैंक खाते में 99 हजार 995 रुपये, सौफीकुल के खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर हुए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बैंक खाते और सेलफोन की आइडी अलग-अलग लोगों की है। साइबर पुलिस ने कारोबारी का पैसा रमी खेल में लगने की जानकारी मिलते ही नोडल अधिकारी से बातचीत कर चार अगस्त को भुगतान रुकवा दिया। इस दौरान 20 लोगों के बीच आनलाइन रमी गेम में रुपयों का लेनदेन हुआ था। लेकिन पता चला कि कारोबारी की रकम रमी में लगने के कुछ ही समय बाद ठगों ने बैैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल ली थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट Panipat का जिलाध्यक्ष बनाया गया पत्रकार कुलवन्त सिंह को

Voice of Panipat

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

Voice of Panipat

आरपीएफ ने पटरी चोरों को किया काबू, 1 आरोपी चल रहा फरार

Voice of Panipat