19.5 C
Panipat
November 6, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

सागर हत्याकांड का वीडियो आया सामने, हॉकी से पिटता दिखा पहलवान सुशील

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर हत्याकांड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पहलवान सुशील कुमार सागर को हॉकी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं..यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा है। दरअसल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की उस रात का यह वीडियो है जिस दिन सुशील कुमार और उसके साथियों ने मिलकर सागर और उसके साथियों पर हमला कर दिया था।

इस वीडियो में सागर और उसके साथियों की बुरी तरह से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। कोर्ट ने आरोपी सुशील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा है, जबकि दूसरे साथी को पुलिस रिमांड पर रखा गया है।

आपको बता दें कि चार मई की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार और उसके साथियों ने मिलकर सागर धनकड़ की पिटाई की थी जिसके बाद सागर की मौत हो गई थी। इसका वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बनाया था।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से सागर धनखड़ जमीन पर लेटा हुआ है और सुशील व उसके दोस्त डंडों से हमला कर रहे हैं। छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट में सागर धनखड़ के दो दोस्त भी घायल हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 4 ट्रेन रद्द, जानिए क्या है ट्रेन रद्द होने का कारण

Voice of Panipat

आरपीएफ ने पटरी चोरों को किया काबू, 1 आरोपी चल रहा फरार

Voice of Panipat

विधायक बेरी ने हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में स्पोटर्स रेस्टोरेंट बनाने के लिए दिए 10 लाख रुपए

Voice of Panipat