वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कार नाले में गिर गई। जिससे 12वीं के दो छात्र और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्र रबूपुरा के स्कूल से प्रैक्टिकल देकर लौट रहे थे।
जानकारी के दौरान दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि सुरजपुर के रहने वाले मोहित शर्मा, अंजली गुप्ता व मनीष नागर अपनी आई-10 कार से रबूपुरा के नारायण पब्लिक स्कूल रुस्तमपुर से अपने घर सूरजपुर जा रहे थे। रास्ते में यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन में रिलखा गोल चक्कर के पास अचानक गाड़ी नाले में पलट गई। हादसे में मोहित शर्मा और अंजली गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि घायल मनीष नागर की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT